हरियाणा जनहित कांग्रेस में शामिल हुए
फरीदाबाद में शुक्रवार को हजकां युवा प्रदेशाध्यक्ष राकेश भड़ाना, जिलाध्यक्ष भूदत्त पाराशर व राजेन्द्र शर्मा प्रेस वार्ता के दौरान एकता का प्रदर्शन करते हुए । चित्र : शिव कुमार
फरीदाबाद, 18 सितंबर (निस)। हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल) के जिला कार्यालय पर आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें भूदत्त पाराशर ने जिलाध्यक्ष बनने पर चौ. भजनलाल, हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई, युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश भड़ाना, वरिष्ठ हजकां नेता राजेन्द्र शर्मा व आलोक मेहता का धन्यवाद किया।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भूदत्त पाराशर ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी पार्टी सुप्रीमो द्वारा सौंपी गई है, वह उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगे। आज इस मौके पर दिनेश चन्द्रा, विनोद, अमरपाल, चंचल, खटाना, मोन्टी, भोपाल कश्यप, अशोक कुमार युवा भाजपा के मण्डल महासचिव, रतनेश कुमार युवा भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष, समर यादव युवा बीजेपी के मण्डल सचिव, मोहन श्याम शर्मा व कांग्रेस नेत्री पूनम सन्होत्रा आदि हरियाणा जनहित कांग्रेस में शामिल हुए।
हजकां के युवा प्रदेशाध्यक्ष राकेश भड़ाना व वरिष्ठ हजकां नेता राजेन्द्र शर्मा ने इन सभी लोगों का पार्टी में आने पर स्वागत किया। इनके अलावा इस मौके पर आलोक मेहता, हिमांशु सिंगला, किशोर शर्मा, योगेश शर्मा, सुनील कौशिक, मूलचंद अग्रवाल आदि ने भी स्वागत समारोह में हिस्सा लिया।
पाराशर ने अपने एजेन्डे में प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण के मुद्दे को हवा देने की बात को भी गलत बताया।